सड़क किनारे रेहड़ी पर बिक रहा था मोमोज लोगों ने जमकर खाए फिर हुआ कुछ ऐसा
सड़क किनारे रेहड़ी पर बिक रहा था मोमोज लोगों ने जमकर खाए फिर हुआ कुछ ऐसा
Hyderabad Momos News: हैदराबाद में मोमोज खाने से हड़कंप मच गया. नौबत यह आ गई कि एक महिला की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हो गए. पुलिस ने मोमोज बेचने वाले को गिरफ्तार किया है.
हैदराबाद: स्ट्रीट फूड को लेकर आजकल लोगों में अलग दीवानगी दिखती है. कभी-कभी लोग स्वाद बदलने के लिए रेस्तरां और होटलों को छोड़कर सड़क किनारे स्टॉल पर ही खाना पसंद करते हैं. हैदराबाद में भी कुछ लोगों ने यही किया. सड़क किनारे लगे स्टॉल यानी रेहड़ी पर मोमोज बिक रहा था. आते-जाते लोगों ने खूब खाए. उन्हें पता नहीं था कि उसे खाने के बाद कुछ लोगों की दुनिया बदलने वाली थी और कोई दुनिया छोड़कर भी जाने वाला है. जी हां, हैदराबाद के बंजारा हिल्स में रेहड़ी पर मोमोज खाने से हड़कंप मच गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बंजारा हिल्स इलाके में रेहड़ी पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और उसकी दो नाबालिग बेटी की भी तबीयत खराब हो गई. इतना ही नहीं, उसी रेहड़ी से मोमोज खाने से 20 अन्य लोग भी अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना पिछले सप्ताह की है. उस रेहड़ी से मोमोज खाने वाली उस महिला की मौत सोमवार को हो गई. जबकि अन्य लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम रेशमा बेगम है. 31 वर्षीय रेशमा बेगम ने अपनी 12 और 14 साल की बेटियों के साथ 25 अक्टूबर को एक रेहड़ी वाले से मोमोज खाए थे. इसके तुरंत बाद तीनों में फूड पॉइजनिंग के गंभीर लक्षण मसलन- उल्टी, दस्त और पेट दर्द- दिखाई देने लगे. उन्हें लगा कि कुछ देर बाद यह खुद ठीक हो जाएगा, यही सोचकर वे अस्पताल नहीं गए. मगर 27 अक्टूबर को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रेशमा बेगम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि उनकी दोनों बेटियों का अभी भी इलाज चल रहा है.
इसके बाद परिवार के सदस्यों ने मोमोज वाली घटना का जिक्र किया. उनकी शिकायत के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बंजारा हिल्स पुलिस के साथ खैरताबाद स्थित चिंतल बस्ती से रेहड़ी वाले का पता लगाया. रेहड़ी वाले पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. मोमोज बेचने वाले दोनों लोग बिहार के रहने वाले हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
पुलसि ने अपनी जांच के दौरान पाया कि आस-पास के इलाकों के कम से कम 20 अन्य लोगों को भी इसी तरह की शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन सभी ने उसी स्टॉल से मोमोज खाए थे. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया कि मोमोज अस्वच्छ परिस्थितियों में तैयार किया जा रहा था. उन्होंने कुछ सैंपल भी एकत्र किए और लैब में भेज दिया. फिलहाल, इस घटना के बाद से इलाके में मोमोज को लेकर हड़कंप मच गया है. लोग मोमोज खाने से कतराते नजर आ रहे हैं.
Tags: Hyderabad, Hyderabad News, OMG NewsFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 07:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed