केवल 3 चीजों से बनती है ये चना दाल पकौड़ी हरी मिर्च की चटनी और चाय का साथदे गजब स्वाद खानी है तो यहां आएं
जमशेदपुर की ओल्ड कोर्ट रोड पर पकौड़ों का ठेला लगता है जिनके स्वाद और हाइजीन के लोग इस कदर दीवाने हैं कि शाम से ही यहां भीड़ लगने लगती है. चने की दाल, हींग और मिर्च केवल तीन चीजों से बनने वाले ये पकौड़े हरी मिर्च की चटनी के साथ परोसे जाते हैं. 20 रुपये में 10 पीस मिलते हैं. लोग खाते तो हैं ही पैक कराकर घर भी ले जाते हैं.