गाजियाबाद में करोड़ों की जमीन लाखों में खरीदें GDA ऑफर सिर्फ नवरात्र के लिए
गाजियाबाद में करोड़ों की जमीन लाखों में खरीदें GDA ऑफर सिर्फ नवरात्र के लिए
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने नवरात्र से पहले जिले में 175 से ज्यादा प्रॉपर्टी बेचने जा रही है. इसके तहत कोयल एन्क्लेव योजना के तहत 7 हाउसिंग भूखंड, इंद्रप्रस्थ योजना में 57 भूखंड, अंबेडकर रोड पर 10 हाउसिंग भूखंड, यूपी बॉर्डर के पास 23 भूखंड. इंदिरापुरम न्याय खंड और ज्ञान खंड मिलाकर कुल 40 आवासीय जमीन सस्ती दरों पर बेचे जाएंगे.
गाजियाबाद. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने नवरात्र से पहले दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. जीडीए की 175 से ज्यादा प्रॉपर्टी नवरात्र के दौरान नीलाम करने जा रही है, जो काफी सस्ती दरों पर आपको मिल सकती है. जीडीए वैशाली सेक्टर 6, इंदिरापुरम, कोयल एन्क्लेव योजना, इंद्रप्रस्थ योजना, अंबेडकर रोड हाउसिंग भूखंड, यूपी बॉर्डर भूखंड और इंदिरापुरम न्याय खंड और ज्ञान खंड में भी जमीन की नीलामी करने जा रही है. अगर बात इंदिरापुरम की करें तो यहां कुल 40 आवासीय प्लॉट को जीडीए बेचेगी. जीडीए की इस स्कीम में आवसीय योजना में 30 वर्ग मीटर से लेकर 330 मीटर वर्ग मीटर और दुकानों के लिए 13.75 वर्ग मीटर की जमीन मिलेगी.
बता दें कि जीडीए इंदिरापुरम में 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग डेवलप करने का प्लान भी बना रही है. जीडीए ने इसके लिए अबतक 26 बार इस जमीन की नीलामी में रखा, लेकिन दाम अधिक होने की वजह से बिका नहीं. आखिरकार अब जीडीए ने कम कीमत पर इस जमीन को बेचने का फैसला किया है. पिछले दिनों अपर सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय ने बनाई गई थी. यह तीन सदस्सीय समिति ने इंदिरापुरम विस्तार योजना के तहत इन भूखंडों का लेआउट तैयार किया. इसके बाद अब बोर्ड ने इसे बेचने की मंजूरी दे दी. अब प्राधिकरण 40 से अधिक भूखंडों को नीलामी के जरिए बेचने जा रही है.
जीडीए की जमीन की नीलामी
जीडीए अधिकारी की मानें तो नवरात्र के दौरान गाजियाबाद के कई इलाकों की जमीन की नीलामी का आयोजन होगा. इस दौरान इंदिरापुरम विस्तार योजना के तहत इन 40 भूखंडों की भी नीलामी होगी. इसके अलावा भी इंदिरापुरम में नहीं बिकने वाली संपत्तियों की बोली लगाई जाएगी. अधिकारी की मानें तो इंदिरापुरम में 5 या 6 अक्टूबर को इन भूखंडों की नीलामी होगी. dd
इन जगहों की जमीन की होगी नीलामी
बत दें कि पिछले दिनों गाजियाबाद में गोविंदपुरम के आवसीय योजनाओं में नहीं बिकने वाले फ्लैट की बोली लगी थी. इस बोली में 17 आवासीय भूखंड को लोगों ने खरीदा था. अब अन्य योजनाओं में भी आने वाले दिनों में जीडीए नीलामी शुरू कर जमीन की बोली लगा कर बेचेगी. नीलामी के तहत कोयल एन्क्लेव योजना के तहत 7 हाउसिंग भूखंड, इंद्रप्रस्थ योजना में 57 भूखंड, अंबेडकर रोड पर 10 हाउसिंग भूखंड, यूपी बॉर्डर के पास 23 भूखंड. इंदिरापुरम न्याय खंड और ज्ञान खंड मिलाकर कुल 40 आवासीय जमीन, गोविंदपुरम योजना सहित 175 जमीन की नीलामी होने वाली है. इस जमीन की कीमत 4000 रुपये वर्ग मीटर से लेकर एक लाख 36 हजार रुपये रखा गया है.
ऐसे देख सकते हैं जमीन का रेट
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की मानें तो इस सप्ताह भूखंड की नीलामी नहीं होगी. अब नवरात्र के शुरू होने के दो-तीन बाद गाजियाबाद के 500 से अधिक प्रॉपर्टी जिसमें, फ्लैट, जमीन और दुकान नीलामी प्रक्रिया के तहत बेचे जाएंगे. ऐसे में अगर आप दिल्ली-एनसीआर में जमीन, मकान और दुकान खरदीना चाहते हैं तो आप गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वेबसाइट https://gdaghaziabad.in/properties-for-sale/ पर भी पता कर सकते हैं.
Tags: Ghaziabad District Administration, Ghaziabad News, PropertyFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 15:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed