दिमाग में कैसा दिखता है कैलेंडर इस सवाल पर सोशल मीडिया में हुआ बवाल
दिमाग में कैसा दिखता है कैलेंडर इस सवाल पर सोशल मीडिया में हुआ बवाल
हैरानी की बात लगती है कि लोग अपने दिमाग में कैलेंडर के महीने अलग अलग तरह से देखते हैं. सोशल मीडिया पर जब यह सवाल पूछा गया तो वीडियो वायरल हो गया और लोग कन्फ्यूज हो गए. इस सवाल के जवाबों को देखने से पता चलता है कि लोगों का अलग-अलग नजरिया है.
हाइलाइट्स लोग दिमाग में कैलेंडर के महीने अलग अलग पैटर्न में देखते हैं.इस सवाल पर सोशल मीडिया में लोगों ने भी अलग अलग जवाब दिए.वैज्ञानिक भी इस पर एक सटीक जवाब नहीं दे पाए हैं.
आखिर आप कैलेंडर को मन में कैसे देखते हैं? शायद आप पूछेंगे कि यह क्या सवाल हुआ. तो हम आपको बता दें कि सच यही है कि लोग यह नहीं जानते कि लोग अपने दिमाग या मन में कैलेंडर के महीने अलग अलग तरह से देखते हैं. कुछ लोग ऊपर से नीचे तो कुछ दाएं से बाएं तो आपका अपना तरीका कुछ अलग ही हो सकता है. इस सवाल पर बवाल सोशल मीडिया पर तब हो गया, जब इसे टिक टॉक पर पूछा गया और लोग इस बहस में उलझते चले गए. पता चला कि सरल से लगने वाले इस सवाल पर लोग कन्फ्यूज ज्यादा हो गए. यहां तक कि वैज्ञानिक भी इसका सटीक या निश्चित जवाब नहीं दे सके.
टिकटॉक पर एक वीडिया वायरल हो गया. वीडियो में सवाल यह था कि लोग वास्तव में साल के अलग अलग महीनों को देखते कैसे हैं. बहुत से लोगों ने इस सवाल पर वीडियो तक बना डाले और बताया कि लोग कैसे महीनो को देखते हैं. इससे इस मजेदार तथ्य का खुलासा हुआ कि वास्तव में लोग केलेंडर की परिकल्पना अलग अलग तरह से करते हैं.
इस सवाल पर वैज्ञानिकों ने भी जवाब देना कि कोशिश की, लेकिन वे किसी तरह का निश्चित जवाब नहीं दे सके. सा लगात है कि इसका किसी तरह का कोई नियम नहीं है. हकीकत यह है कि कैलेंडर में महीनों को अलग अलग तरह समझा जाता है, लेकिन कोई भी तरीका पूरी तरह से गलत नहीं है.
कैलेंडर के महीने दिमाग में अलग पैटर्न में चलते हैं जिसका नियम नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
जिस यूजर ने यह सवाल वीडियो में पूछा था उसका कहना है कि वह कैलेंडर को सीधी रेखा में देखता है. इसमें वह महीनों को ऊपर से नीचे की ओर देखता है, जिसमें जनवरी शीर्ष पर और उसके बाद नीचे की ओर बाद के महीने आते हैं. उसने यहां तक बताया कि उसके खुद के परिवार में लोग अलग अलग तरह से कैलेंडर के महीने देखते हैं. खुद उसकी मां महीनों को दायें से बायें देखती है.
लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने अपने तरीके बताए. कुछ ने कहा कि उनके दिमाग में एक चक्र सा घूमता है जिसमें महीने अलग तरह से दिखते हैं. तो वहीं कुछ को कैलेंडर के महीने पिरामिड या सर्पिल अंदाज में दिखते हैं. इस मुद्दे पर हुए हुए शोध में वैज्ञानिकों को कहना है कि एक फीसद लोगों को “कैलेंडर सिनेस्थीसिया” होता है.
2016 में न्यूरोकेस: बिहेवियर, कॉग्नीशन, एंड न्यूरोसाइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक ये लोग खास तरह से कैलेंडर देख पाते हैं. अध्ययन में किए गये प्रयोगों से पता चलता है कि जिन लोगों में कैलेंडर सिनेस्थीसिया होता है उन्हें कैलेंडर के बारे में ज्यादा साफ जानकारी रहती है. तो फिर आपका और आपके आसपास के लोगों का दिमाग कैलेंडर के महीने कैसे देखता है? जवाब आपको चौंका देंगे.
.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed