मुश्किल हुआ श्रीनगर बचाना चारे की चाल ने पलटी बाजी नाकाम हुआ पाकिस्तानी खेल
India Pakistan War 1947: भारत पाकिस्तान युद्ध 1947 में भारतीय सेना के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा ने पाकिस्तानी की श्रीनगर एयरबेस में कब्जे की कोशिश को नाकाम कर दिया. भारत और कबायलियों के भेष में आई पाकिस्तानी सेना के बीच 2 नवंबर से 4 नवंबर 1947 के बीच क्या-क्या हुआ, जााने के लिए पढ़ें आगे...