जेल से सुकेश का जैकलीन को क्रिसमस गिफ्ट विदेश में दिया करोड़ों का लव नेस्ट!

Sukesh letter to Jacqueline Fernandez: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्रिसमस पर जैकलीन फर्नांडीज को पत्र लिखा. पत्र में उसने प्यार जताया और अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में घर खरीदने का दावा किया. सुकेश ने प्रॉपर्टी को लव नेस्ट बताया. ईडी जांच के बीच पत्र वायरल है. सुकेश 200 करोड़ की ठगी मामले में जेल में बंद है.

जेल से सुकेश का जैकलीन को क्रिसमस गिफ्ट विदेश में दिया करोड़ों का लव नेस्ट!