इस शहर के नाम होगा साल 2026! बनेगा नमो भारत कॉरिडोर प्लांड सेक्टरों में
साल 2026 में नया नमो भारत RRTS कॉरिडोर बनने से फरीदाबाद प्रॉपर्टी डिमांड में गुरुग्राम और नोएडा को पीछे छोड़ सकता है. खासतौर पर कनेक्टिविटी और सस्ती कीमतें इसे नया मेगा सिटी बना रही हैं. गुरुग्राम और फरीदाबाद के मुकाबले यहा प्रॉपर्टी की कीमतें प्रति स्कवायर फीट आधी हैं. साथ ही यहां प्लांड तरीके से सैक्टरों का विकास भी हो रहा है.