दोनों ओर ऊंचे पहाड़ खुला आसमान बना देता है गजब माहौल नया साल बनेगा खास
दोनों ओर ऊंचे पहाड़ खुला आसमान बना देता है गजब माहौल नया साल बनेगा खास
Best Tourist Spot In Godda: गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड स्थित गोविंदपुर पहाड़ ऐसी ही खूबसूरत जगह है. जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर है. यहां के दोनों ओर ऊंचे पहाड़, बीच में छोटे-छोटे टीले और हरे-भरे मैदान पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. सुबह की ठंडी हवा और दोपहर का खुला आसमान यहां का माहौल और भी मनोरम बना देता है. परिवार और दोस्तों के साथ वनभोज का आनंद लेने के अलावा लोग यहां फोटोग्राफी और बच्चों के खेल-कूद का भी मजा उठाते हैं.