एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी के सभी सेल और विभाग भंग किए

महाराष्ट्र में बीते करीब एक माह से चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने अपनी पार्टी के सभी सेल और विभाग भंग कर दिए हैं.

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी के सभी सेल और विभाग भंग किए
मुंबई: महाराष्ट्र में बीते काफी दिनों से चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने इन भंग करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है. एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है. राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया, ”राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अनुमोदन से, सभी विभाग और प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग किए जाते हैं.’ हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पटेल ने इस अचानक उठाए गए कदम के कारण का खुलासा नहीं किया. राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार के सत्ता से बाहर होने के करीब तीन हफ्ते बाद शरद पवार ने यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि राज्य में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने मिलकर महा विकास अघाड़ी बनाया था. शिवसेना के भीतर बगावत की वजह से राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता से बाहर हो गई. राज्य में महाविकास अघाड़ी बनाने में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की भूमिका सबसे अहम रही. राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार करीब ढाई सालों तक चली थी. विपरित विचारधारा वाली शिवसेना के साथ सरकार चलाने का श्रेय शरद पवार का दिया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: NCP, NCP chief, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 09:01 IST