Agri Tips: अमरूद में निपिंग से बढ़ेगी पैदावार बस जान लें सही समय और तरीका किसान कमाएंगे ज्यादा मुनाफा

Guava farming tips: गोंडा में अमरूद की खेती करने वाले किसानों के लिए निपिंग (कटाई-छंटाई) बेहद उपयोगी तकनीक है. निपिंग में पौधे की शीर्ष कोमल शाखाओं को हल्का काटा जाता है. जिससे नई शाखाएं निकलती है और फूल-फल की संख्या बढ़ती है. लोकल 18 से बातचीत में प्रगतिशील किसान प्रवीण कुमार सिंह बताते है कि निपिंग न करने पर पौधा लंबा तो होता है. लेकिन फल कम देता है जबकि निपिंग से पौधा झाड़ीदार बनकर अधिक उपज देता है. कटाई साल में दो बार जनवरी-फरवरी और सितंबर-अक्टूबर करें. मुख्य शाखाएं न काटें सूखी, रोगग्रस्त और अंदर की ओर बढ़ी शाखाएं हटाएं. कटाई के बाद कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का छिड़काव और गोबर/जैविक खाद दें. इससे पौधा स्वस्थ रहता है. फल का आकार-गुणवत्ता सुधरती है और बाजार में बेहतर दाम मिलते है.

Agri Tips: अमरूद में निपिंग से बढ़ेगी पैदावार बस जान लें सही समय और तरीका किसान कमाएंगे ज्यादा मुनाफा