UP Board Exam रिजल्ट का ट्रेंड यहां देखें पिछले 5 सालों में कैसा रहा प्रदेश का रिपोर्ट कार्ड

यूपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़े लैटेस्ट और बड़े अपडेट्स के लिए लगातार न्यूज़18 के साथ जुड़े रहें. कैसे छात्र कामयाब होते रहे हैं और इस बार क्या उम्मीदें हैं? इस खबर में उत्तर प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणामों के पिछले पांच सालों के आंकड़ों के विश्लेषण को समझें.

UP Board Exam रिजल्ट का ट्रेंड यहां देखें पिछले 5 सालों में कैसा रहा प्रदेश का रिपोर्ट कार्ड
लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट 10वीं और 12वीं क्लास के लिए आज शनिवार को दोपहर 2 और 4 बजे घोषित होने जा रहे हैं. राज्य के करीब 48 लाख स्टूडेंट्स का इंतज़ार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है, तो उससे पहले बेचैनी इस बात की भी है किसका रिजल्ट कैसा रहने वाला है. बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की बात करें तो पिछले पांच सालों में यूपी का रिकॉर्ड साल 2018 के बाद से लगातार बढ़ा है, लेकिन 12वीं के रिजल्ट को लेकर ऐसा नहीं कहा जा सकता. उत्तर प्रदेश में पिछले साल यानी 2021 में 10वीं के नतीजे 99.53 फीसदी रहे थे जबकि 12वीं में 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास किए गए थे. गौरतलब बात यह है कि ये नतीजे तब आए थे, जबकि कोविड काल के चलते वार्षिक परीक्षा का आयोजन न करते हुए राज्य में विशेष प्रणाली से मूल्यांकन कर छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया था. इस साल चूंकि वार्षिक परीक्षाएं हुई हैं और सामान्य ढंग से ही मूल्यांकन हुआ है इसलिए इस साल के रिजल्ट को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ी हुई है. आने वाले रिजल्ट से पहले एक नज़र में देखें कि 5 सालों में रिजल्ट की क्या कहानी रही. यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे ऐसे रहे साल            सफलता 2021           97.88% 2020           74.63% 2019           70.06% 2018           72.43% 2017           82.62% यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट ये रहे साल            सफलता 2021            99.53% 2020            83.31% 2019            80.70% 2018            75.16% 2017           81.80% इन आंकड़ों से एक तस्वीर और साफ होती है कि 12वीं के नतीजों के मामले में 2018 से 2020 तक के तीन सालों में नतीजे लगभग स्थिर रहे, जबकि 2017 के आंकड़े इन नतीजों से 8 से 12 फीसदी अधिक थे. यानी 2017 के बाद से यूपी में इंटरमीडिएट का रिजल्ट बिगड़ता हुआ कहा जा सकता है. वहीं, 10वीं के रिजल्ट को गौर से देखें तो 2018 के बाद से रिजल्ट बेहतर होता दिखता है. स्टूडेंट्स को बेसब्री से है इंतज़ार कुल 26,09,501 छात्रों में से 25,54,813 छात्रों ने यूपी बोर्ड 2021 की इंटरमीडिएट परीक्षा क्लियर की थी तो 10वीं की परीक्षा में 29,96,031 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 29,82,055 पास हुए थे. इस बार राज्य के करीब 48 लाख स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं यानी पिछली बार से करीब ढाई लाख ज़्यादा. इन एग्ज़ाम्स के लिए रजिस्ट्रेशन करीब 51 लाख छात्रों ने करवाया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: UP Board Results, UP newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 12:43 IST