लखनऊ में टैंकर से टकराई पिकअप 6 लोगों की मौके पर ही मौत सीएम योगी ने जताया दुख

ये डीजे कर्मचारी रात करीब ढाई बजे पिकअप मैजिक के जरिये हरदोई जा रहे थे. यह पिकअप मैजिक मोहान मार्ग पहुंची ही थी कि तभी ओवरटेक करने के चक्कर में एक टैंकर से टकरा गई. यह हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप पर सवार कई लोग सड़क पर गिर पड़े और वहां चीख-पुकार मच गई.

लखनऊ में टैंकर से टकराई पिकअप 6 लोगों की मौके पर ही मौत सीएम योगी ने जताया दुख
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहान मार्ग पर लतीफ नगर के पास शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पिकअप मैजिक और टैंकर के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई. इस हादसे में हताहत हुए सभी लोग हरदोई जिले के बताए जा रहे हैं, जो पिकअप पर सवार होकर शादी समारोह से डीजे बजाकर लौट रहे थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये डीजे कर्मचारी रात करीब ढाई बजे पिकअप मैजिक के जरिये हरदोई जा रहे थे. यह पिकअप मैजिक मोहान मार्ग पहुंची ही थी कि तभी ओवरटेक करने के चक्कर में एक टैंकर से टकरा गई. यह हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप पर सवार कई लोग सड़क पर गिर पड़े और वहां चीख-पुकार मच गई. टक्कर की शोर सुनकर आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप में फंसे लोगों को निकाला और केजीएमयू ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. यहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हुए छह अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में हताहत हुए सभी लोग हरदोई के रहने वाले हैं. इनमें से एक मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हुए इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि सीएम योगी ने जनपद लखनऊ में वाहन दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lucknow news, Road accident, UP newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 12:44 IST