छिपकली की पूंछ से लेकर कंडोम तक ये घिनौनी चीजें लोग नशे के लिए करते यूज!
Adiction: जब भी नशे की बात आती है तो हमारे दिमाग में शराब, सिगरेट, गुटखा या ड्रग्स का ही ख्याल आता है. हम रोज कहीं न कहीं पढ़ते या सुनते हैं कि नशा सेहत के लिए नुकसानदायक है. ऐसे में हम ज्यादा से ज्यादा शराब या ड्रग्स के बारे में सोचते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि नशे के चक्कर में लोग किस हद तक जा सकते हैं?