बिजनेस शुरू करने के लिए शानदार है यह योजना सब्सिडी पर मिल रहा 25 लाख तक लोन

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana : जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त रामेंद्र कुमार ने लोकल18 को यह भी बताया कि जो भी व्यक्ति बिजनेस शुरू करना चाह रहा है, वह इस योजना का लाभ उठा सकता है. इस योजना के तहत 25 लाख रुपए का लोन दिया जाता है.

बिजनेस शुरू करने के लिए शानदार है यह योजना सब्सिडी पर मिल रहा 25 लाख तक लोन
निर्मल कुमार राजपूत /मथुरा : अगर आप सरकार से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो मथुरा जिला उद्योग केंद्र से संपर्क कर 25 लाख रुपए का लोन अपने बिजनेस के लिए ले सकते हैं. जिसमें 25% की सब्सिडी मिल रही है. इस लोन को लेने के लिए कौन से कागजात की जरूरत होगी और क्या है इसको लेेने की प्रक्रिया, आइए जानते हैं विस्तार से. सरकार की कई योजनाओं का लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है. यह योजनाएं धरातल पर लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक ऐसी योजना शुरू की गई है. जिसमें लाखों रुपए का लोन लोगों को दिया जा रहा है. आईए जानते हैं इस योजना के बारे में जो लोगों को धरातल पर लाभान्वित कर रही है. जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त रामेंद्र कुमार ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए लोकल-18 को बताया कि यह योजना बहुत ही लाभकारी है. इस योजना से हजारों लोग लावांवित हो रहे हैं. योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले हमें कंप्यूटर सेंटर या जन सुविधा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करना होता है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जिला उद्योग केंद्र में आकर एक हार्ड कॉपी जमा करनी होती है. 18 से 40 वर्ष तक की उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन रामेंद्र कुमार ने लोकल18 को यह भी बताया कि जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है, वह आसानी से ले सकता है. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के जरिए यहां लोगों को लोन दिया जा रहा है. 25 लाख रुपए तक का लोन इस योजना के अंतर्गत लोगों को दिया जाता है. जिसमें 25 प्रतिशत सब्सिडी भी युवाओं को दी जाती है. इस योजना का लाभ वहीं व्यक्ति ले सकते हैं, जो दसवीं पास हो और 18 से 40 के बीच में उसकी उम्र हो. ऋण लेने के लिए इन कागजों की होती है जरूरत इस योजना के तहत आवेदक की राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ फाइल विभाग में आती है, उसके बाद लोन की प्रक्रिया हम लोग शुरू कर देते हैं. 25 लाख रुपए का लोन स्वीकृत होने के बाद युवा अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं. बैंक में फाइल देने के बाद बैंक सर्व करती है. बैंक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रोजेक्ट लगाने वाली जमीन का निरीक्षण करती है. उसके बाद लोन स्वीकृत कर दिया जाता है. Tags: Business loan, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 15:45 IST UP 24x7 News India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by UP 24x7 News staff and is published from a syndicated feed