एक एकड़ में 2 लाख की कमाईयूपी के इन किसानों की पिंक ताइवान ने बदली किस्मत!
शाहजहांपुर के पांच किसान तारा सिंह, रिजवान अली, यशवीर सिंह, शिवम सिंह और हरिओम जो धान, गेहूं और गन्ने की खेती को छोड़कर अब पिंक ताइवान अमरुद उगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि अमरूद की बागवानी करने से लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है.
