हवा में हिले सांसद: एयर इंडिया ने दिखाया एटीट्यूड स्पीकर ने CEO को लगाई फटकार
हवा में हिले सांसद: एयर इंडिया ने दिखाया एटीट्यूड स्पीकर ने CEO को लगाई फटकार
हवाई यात्रा के दौरान खराब अनुभव और फिर सांसदों की शिकायतों को झूठा बताने के मामले में एयर इंडिया को संसद की चौखट पर माफी मांगनी पड़ी है. कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल द्वारा विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने आज एयर इंडिया के सीईओ और शीर्ष अधिकारियों को तलब कर न केवल जमकर फटकार लगाई, बल्कि भविष्य के लिए सख्त हिदायत भी दी कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए. स्पीकर के सामने और शिकायतकर्ता सांसद की मौजूदगी में एयर इंडिया के सीईओ ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी.