आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर के BJP हर घर तिरंगा कार्यक्रम का करेगी आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर के BJP हर घर तिरंगा कार्यक्रम का करेगी आयोजन
भाजपा आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी में हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 16 जुलाई को एक बड़ी बैठक की थी.
हाइलाइट्सभारतीय जनता पार्टी देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का करेगी आयोजन.तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का होगा आयोजन.20 करोड़ परिवाराों द्वारा तिरंगा फहराने का है लक्ष्य.
नई दिल्ली. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर के भारतीय जनता पार्टी ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. न्यूज 18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार बीजेपी आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में इस कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी में हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 16 जुलाई को एक बड़ी बैठक की थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन और सभी मोर्चों के अध्यक्ष के साथ-साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे. बीजेपी की हर घर तिरंगा के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए पार्टी के पार्टी ने व्यापक कार्यक्रम बनाए हैं,
इसमें 9 अगस्त से लेकर के 11 अगस्त तक देश के हर एक हिस्से में देशभक्ति की भावना के वातावरण को बनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकालने और हाट बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर होल्डिंग लगाने का कार्यक्रम की तैयारी है. 11 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रत्येक वार्ड एवं गांव में रघुपति राघव राजाराम का भजन और वंदे मातरम का पूर्ण गीत संबंधी प्रभातफेरी निकालने का निर्देश पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया है. 13 अगस्त से लेकर के 15 अगस्त तक देशभर में 20 करोड़ से अधिक परिवारों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम आयोजित करने की पार्टी तैयारी कर रही है. राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सभी पोस्ट ऑफिस में होगी. इसके साथ ही साथ संस्कृति मंत्रालय के ई प्लेटफार्म पर भी इसकी उपलब्धता होगी.
इसके साथ ही साथ 11 अगस्त से 15 अगस्त के बीच में देशभर के सभी महापुरुषों की मूर्तियों और स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक युवा मोर्चा प्रत्येक जिला में तिरंगा यात्रा निकालेगी. पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झंडा फहराने की फोटो को सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश भी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिया है. इन कार्यक्रमों को लेकर पार्टी ने एक केंद्रीय स्तर पर समिति का भी गठन किया है.
टीकाकरण अभियान को लेकर के भी पार्टी चलाएगी कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के वैक्सीन के 200 करोड़ से अधिक डोज का आंकड़ा पार करने पर पार्टी काफी उत्साहित है और प्रीकॉशन डोज के लिए पार्टी अभियान चलाने की तैयारी में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amrit Mahotsav, Amrit Mahotsav of Azadi, BJPFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 07:46 IST