जोधपुर में भाई-बहन का मर्डर: रमेश पटेल की हत्या से पहले उसके घर की रैकी की गई थी पढ़ें अपडेट

जोधपुर डबल मर्डर केस का पर्दाफाश: राजस्थान में जोधपुर के लूणी इलाके में दो दिन पहले कार से रौंदकर मारे गये भाई-बहन की हत्या (Brother and Sister Murder Case) का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. आरोपियों ने हत्या से पहले रमेश पटेल के घर की पूरी रैकी (Reiki) की थी. उसके बाद मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

जोधपुर में भाई-बहन का मर्डर: रमेश पटेल की हत्या से पहले उसके घर की रैकी की गई थी पढ़ें अपडेट
हाइलाइट्सजोधपुर दोहरे हत्याकांड को लेकर दिया जा रहा धरना हुआ समाप्तवार्ता में सहमति बनने के बाद आज करवाया जायेगा शवों का पोस्टमार्टमदो दिन पहले सोमवार को दोनों भाई-बहन को कार से कुचलकर मार दिया गया था रंजन दवे. जोधपुर. जोधपुर जिले के लूणी थाना इलाके में कार से कुचलकर बेरहमी से मारे गये भाई-बहन (Brother and Sister Murder Case) की आरोपियों ने पहले रैकी की थी. आरोपियों का टारगेट केवल रमेश पटेल था. लेकिन सोमवार को जब वह घर से निकला तो बाइक पर उसके साथ उसकी मौसरी बहन भी थी. आरोपियों को लगा कि फिर मौका नहीं मिलेगा लिहाजा उसके साथ उसकी बहन को भी कुचल डाला. आपसी रंजिश में हुये इस दोहरे हत्याकांड ने सभी को सकते में डाल दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को दबोच लिया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है. इस मामले को लेकर जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा धरना मंगलवार रात समाप्त हो गया है. जिला प्रशासन पुलिस और संघर्ष समिति की संयुक्त वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया. एडीएम राजेंद्र डांगा ने बताया कि पोस्टमार्टम को लेकर भी परिजनों की सहमति मिल गई है. बुधवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. सांसद देवजी पटेल और अन्य के साथ हुई वार्ता के अनुसार मृतक परिवार को जिला प्रशासन की ओर से नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. अतिरिक्त मुआवजे के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है. स्पेशल केस ऑफिसर करेगा मामले की जांच इसके अलावा पीड़ित परिवार के परिजन को नियुक्ति को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है. स्थानीय स्तर पर संविदा नियुक्ति पर सहमति बनी है. मामले की जांच स्पेशल केस ऑफिसर की ओर से जाएगी. इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी कर दिया है. प्रकरण में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये हैं. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं. पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. सोमवार को दिया गया था प्लान को अंजाम गौरतलब है कि सोमवार सुबह लूणी थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे रमेश पटेल और कविता पटेल को एसयूवी चला रहे रमेश माली ने जोरदार टक्कर मारी थी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों ने रमेश माली को पकड़ लिया था. घटना के बाद से ही परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले में हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया था. इसके चलते दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका था. पुलिस ने बाद में इसमें हत्या का केस दर्ज किया है. हत्या के लिये 1 महीने पहले खरीदी गई थी गाड़ी इसके बाद रमेश माली के अलावा राकेश सुथार और सोहन पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों से हुई पूछताछ में सामने आया कि शंकर पटेल ने रमेश को मारने के लिए साजिश रची थी. इसके लिए 1 महीने पहले गाड़ी खरीदी गई. सोमवार को योजना को अंजाम दिया गया. इस मामले को लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहे धरने में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के अलावा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Jodhpur News, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 07:29 IST