भारत पर नहीं होगा ट्रंप की नई धमकी का असर ईरान पर मन चाहे जितना प्रतिबंध लगा दे अमेरिका हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा

India-Iran Trade : ट्रंप ने भले ही ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है, लेकिन इसका भारतीय कारोबारियों पर खास असर नहीं होने वाला है. भारत और ईरान के बीच पहले से ही मामूली ट्रेड होता है, जो भारत के कुल व्‍यापार का महज 0.15 फीसदी हिस्‍सा है.

भारत पर नहीं होगा ट्रंप की नई धमकी का असर ईरान पर मन चाहे जितना प्रतिबंध लगा दे अमेरिका हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा