वोट के लिए हैवानियत! तेलंगाना में 500 कुत्तों सरपंचों ने जहर देकर मार डाला करतूत से कांपा पूरा राज्य
Telangana News: तेलंगाना में पंचायत चुनाव के बाद करीब 500 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने का आरोप सरपंचों पर लगा है. कामारेड्डी और हनमकोंडा जिलों से सामने आए मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. चुनावी वादे की यह घटना अब देश के इतिहास में दर्ज हो गई है. यह भी याद रखा जाएगा कि आखिर चुनाव जीतने के लिए कैसे इंसान 500 बेजुबानों की जान ले सकते हैं.