हिमालय की चोटियों पर ट्रेकिंग जाने के लिए होगी यह शर्त प्रदूषण घटाने के लिए बने नियम

पिथौरागढ़ जनपद में आदि कैलाश, ओम पर्वत, हरदेवल, नंदा देवी, पंचाचूली, त्रिशूल, सुजतिल्ला, मिलम, रालम, नामिक जैसी चोटियां और ग्लेशियर हैं. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक, ट्रेकर्स और पर्वतारोही दल आते हैं. वो अपने साथ अजैविक कूड़ा लाकर इन स्थानों पर गंदगी बढ़ाते हैं जिससे पर्यावरणीय संकट पैदा हो रहा है

हिमालय की चोटियों पर ट्रेकिंग जाने के लिए होगी यह शर्त प्रदूषण घटाने के लिए बने नियम
हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. हिमालय क्षेत्र में लगातार बढ़ते मानवीय दखल से इन इलाकों में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. ट्रेकिंग का शौक रखने वाले लोग अपने साथ लाए सामान को कई बार इन इलाकों में ही छोड़ देते हैं, जो पर्यावरण के लिए खतरा बन रहा है. हिमालय में गंदगी को रोकने के लिए प्रशासन अब एक पहल शुरू करने जा रहा है. अब सीमांत आने वाले पर्यटक, पर्वतारोही और ट्रेकिंग दलों को अपने साथ ले जाने वाले जैविक व अजैविक वस्तुओं की सूची की घोषणा करनी होगी, साथ ही उनसे जमानत राशि भी ली जाएगी. इसके लिए चोटियों के समीप वन विभाग चेकपोस्ट स्थापित करेगा. हिमालय क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर बढ़ती गंदगी को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने यह पहल की है. पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. आशीष चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विदेशी दल के लिए 10 हजार रुपये और भारतीयों के लिए पांच हजार रुपये की जमानत राशि तय की गई है. पिथौरागढ़ जनपद में आदि कैलाश, ओम पर्वत, हरदेवल, नंदा देवी, पंचाचूली, त्रिशूल, सुजतिल्ला, मिलम, रालम, नामिक जैसी चोटियां और ग्लेशियर हैं. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक, ट्रेकर्स और पर्वतारोही दल आते हैं. वो अपने साथ अजैविक कूड़ा लाकर इन स्थानों पर गंदगी बढ़ाते हैं जिससे पर्यावरणीय संकट पैदा हो रहा है. इस वर्ष आदि कैलाश तक बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे जिससे यहां कूड़ा-कचरा भी बढ़ा. इसे रोकने के लिए अब प्रशासन और वन विभाग ने सख्त नियम बनाए हैं. ट्रेकिंग दलों को अपने साथ ले जाये गए सभी सामानों की वापसी और कूड़ा निस्तारण की घोषणा के बाद उन्हें यह जमानत राशि लौटाई जाएगी. पिथौरागढ़ के टूर ऑपरेटर अशोक भंडारी ने हिमालय को प्रदूषित होने से बचाने के लिए इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस पहल से हिमालय क्षेत्र में कूड़े की समस्या से निपटा जा सकता है. साथ ही यहां आने वाले पर्यटक भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सकेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himalaya, Pithoragarh news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 15:45 IST