OPINION: अजित पवार के बहाने मोदी विरोध की सनक: क्या लाशों पर सियासत करना ही अब विपक्ष का आखिरी रास्ता बचा है

Ajit Pawar Death Politics: एनसीपी नेता अजित पवार की विमान हादसे में दुखद मौत ने देश को हैरान कर दिया है. दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने के बजाय विपक्षी नेता राजनीति करने में जुटे हैं. ममता बनर्जी और मल्लिकार्जुन खरगे ने इस हादसे को साजिश बताते हुए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है. दूसरी तरफ शरद पवार ने इसे महज एक हादसा बताकर राजनीति न करने की अपील की है.

OPINION: अजित पवार के बहाने मोदी विरोध की सनक: क्या लाशों पर सियासत करना ही अब विपक्ष का आखिरी रास्ता बचा है