हाईवे पर जलभराव या भूस्खलन की शिकायत ऐसे करें NHAI ने बताया तरीका
हाईवे पर जलभराव या भूस्खलन की शिकायत ऐसे करें NHAI ने बताया तरीका
नेशनल हाईवे में सफर के दौरान रास्ते में कहीं पर आपको जलभराव या भूस्खलन मिलता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप तुरंत नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया से एप के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं, तुरंत समाधान होगा.
नई दिल्ली. अगर आप नेशनल हाईवे में सफर कर रहे हैं और रास्ते में कहीं पर आपको जलभराव या भूस्खलन मिलता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप सीधा नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया से एप के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं. इससे तुरंत समाधान कराया जाएगा. सड़क परिवहन मंत्रालय ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए मानसून मैनेजमेंट सिस्टम बनाया है.
बारिश के दौरान नेशनल हाईवे में मैदानी इलाकों में जल भराव और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं होती हैं. एनएचएआई ने दोनों हालातों से निपटने की तैयारी कर ली है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार मानसून सीजन में एनएचएआई के अधिकारी और कर्मचारी राज्य सरकार की संबंधित एजेंसी के साथ मिलकर नेशनल हाईवे का निरीक्षण करते रहेंगे. जिससे शिकायत मिलने पर तत्काल समस्या का समाधान कराया जा सके.
राष्ट्रीय राजमार्गों पर जल जमाव या बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए, एनएचएआई राज्य सिंचाई विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी नदी के प्रवाह नवनिर्मित राजमार्ग से बाधित न हों. इसके साथ ही एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) और राजमार्ग यात्रा एप पर भी शिकायत कर सकते हैं.
सूचना पर तुरंत पहुंचेगी टीम
पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए एनएचएआई बाढ़/भूस्खलन प्रभावित स्थानों पर मशीनरी और कर्मचारियों को शीघ्रता से पहुंचाने के लिए एजेंसियों, स्थानीय अधिकारियों और प्रशासन के साथ कोआर्डीनेट करके काम कर रहा है.
संभावित स्थानों पर तैनाती
पहाड़ी क्षेत्रों में, जिला प्रशासन कोआर्डीनेट करके प्रत्येक भूस्खलन संभावित स्थल पर पर्याप्त मशीनों के साथ कर्मचारी तैनात किए गए हैं. जो 24×7 कनेक्टिविटी और सुरक्षित व सुचारू आवाजाही के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक भूस्खलन संभावित क्षेत्र में अस्थायी अवरोध और चेतावनी संकेत स्थापित किए गए हैं.
Tags: National Highway 24, Water loggingFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed