नीट परीक्षा धांधली पर राजस्थान में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल पुलिस से टकराए

Jaipur News: NEET परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर आज राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओंं ने ट्रेनें रोकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उनके प्रयास का विफल कर दिया. उनकी मांग की थी पेपर रद्द किया जाए और शिक्षामंत्री इस्तीफा दें.

नीट परीक्षा धांधली पर राजस्थान में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल पुलिस से टकराए
जयपुर. नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर आज राजस्थान कई शहरों में यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार ट्रेनें रोककर अपना विरोध प्रदर्शन करना चाह रहे थे. लेकिन तगड़े सुरक्षा इंतजामों ने उनको ऐसा नहीं कर दिया. इस दौरान कई जगह उनकी पुलिस से धक्का मुक्की हुई. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध बढ़ता देखकर कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. अजमेर में ट्रेन रोकने की चेतावनी को देखते हुए रेलवे स्टेशन के गेट पर भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया था. युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के लिए जाने के लिए रैली निकाल रहे थे. लेकिन जगह-जगह पर 500 से अधिक रेलवे और पुलिस के जवान तैनात थे. पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर ही रोक लिया. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन में घुसने की कोशिश. इस दौरान पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें रोका. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. भरतपुर और उदयपुर में पुलिस से हुई झड़पें भरतपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी रेलवे स्टेशन पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन में घुसने की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी धक्का मुक्की भी हुई. लेकिन पुलिस ने उनको स्टेशन में नहीं घुसने दिया. बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने गिरफ्तारियां दी. इसी तरह से उदयपुर में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. कार्यकर्ता रेल रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने उनको अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. कोटा में भी सफल नहीं हुए प्रदर्शनकारी कोचिंग सिटी कोटा में भी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सर्किट हाउस से इकट्ठा होकर पहुंचे रेलवे स्टेशन पहुंचे थे लेकिन उनका प्रदर्शन सफल नहीं हो पाया. रेल रोको प्रदर्शन की चेतावनी के चलते स्टेशन पर पहले से भारी पुलिस तैनात था. उसने प्रदर्शनकारियों को स्टेशन के मुख्य गेट से वापस लौटा दिया. यहां पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सुरा सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. Tags: Jaipur news, Neet exam, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 16:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed