Viral News: झाडू हाथ में सामने सोना… और फिर महिला सफाईकर्मी ने लिया वो फैसला चौंक गया पूरा शहर
Viral News: झाडू हाथ में सामने सोना… और फिर महिला सफाईकर्मी ने लिया वो फैसला चौंक गया पूरा शहर
Padma Gold Return Viral Story: चेन्नई में कचरे से भरे ट्रक में जब एक प्लास्टिक बैग से 36 तोला सोना निकला, तो किसी की किस्मत चमक सकती थी लेकिन नगर निगम की सफाईकर्मी पद्मा ने सोने को जेब में रखने के बजाय पुलिस को सौंप दिया. करीब 45 लाख रुपये कीमत के गहनों को लौटाकर उन्होंने साबित कर दिया कि ईमानदारी आज भी जिंदा है. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने पद्मा को सम्मानित कर 1 लाख रुपये का ईनाम दिया. यह कहानी सिर्फ सोने की नहीं, जमीर की जीत की है.