VIDEO: अरे मम्मी! खेलने दो मुझे…6 महीने का हाथी बच्चा कर रहा है मस्ती का धमाल!
छह महीने का ये नन्हा हाथी खेल-कूद में बहुत खुश दिख रहा है. पानी, रेत और चारों तरफ की मस्ती, उसे हर चीज में मजा आता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ये छोटा हाथी अपनी मासूमियत और नटखट अंदाज़ से सबका दिल जीत रहा है. बच्चों और जानवरों के खेल में जो खुशी है, वही यहां साफ नजर आ रही है.