Viral Video: पेंगुइन भी बोले आज मैं टहलूंगा बस! वीडियो देख आप भी बोलेंगे- वाह! क्या चाल है

बर्फ से ढकी जमीन पर दो प्यारा सा पेंगुइन चलता नजर आ रहा है. चारों तरफ सफेद बर्फ, बीच में बनी एक पतली सी पगडंडी और उसी पर अपने छोटे-छोटे कदमों से आगे बढ़ता पेंगुइन. नजारा सच में दिल जीत लेने वाला है. कभी वो इधर-उधर देखता है, कभी तेजी से चलता है, तो कभी थोड़ी देर रुककर जैसे रास्ता समझ रहा हो. ऐसा लगता है मानो वो अपनी ही दुनिया में मगन होकर सफर का मजा ले रहा हो. इस शांत और खूबसूरत माहौल में पेंगुइन की मासूम चाल वीडियो को और भी खास बना देती है.

Viral Video:  पेंगुइन भी बोले आज मैं टहलूंगा बस! वीडियो देख आप भी बोलेंगे- वाह! क्या चाल है