आसमान में राफेल की दहाड़ जमीन पर वंदे मातरम् की गूंज जानें कैसा होगा इस बार का गणतंत्र दिवस

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस 2026 में कर्तव्य पथ पर राफेल, राफेल, सुखोई-30, पी-8आई, सी-130 सुपर हरक्यूलिस, सी-295, मिग-29 और अपाचे, एलसीएच (प्रचंड), एएलएच ध्रुव जैसे हेलिकॉप्टर की दहाड़ पूरी दुनिया देखेगी. साथ ही सरकार ने वंदे मातरम् देश के साथ-साथ 126 शहरों में मिलिट्री बैंड और सेना की शक्ति का भव्य प्रदर्शन कराने का फैसला लिया है.

आसमान में राफेल की दहाड़ जमीन पर वंदे मातरम् की गूंज जानें कैसा होगा इस बार का गणतंत्र दिवस