आसमान में राफेल की दहाड़ जमीन पर वंदे मातरम् की गूंज जानें कैसा होगा इस बार का गणतंत्र दिवस
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस 2026 में कर्तव्य पथ पर राफेल, राफेल, सुखोई-30, पी-8आई, सी-130 सुपर हरक्यूलिस, सी-295, मिग-29 और अपाचे, एलसीएच (प्रचंड), एएलएच ध्रुव जैसे हेलिकॉप्टर की दहाड़ पूरी दुनिया देखेगी. साथ ही सरकार ने वंदे मातरम् देश के साथ-साथ 126 शहरों में मिलिट्री बैंड और सेना की शक्ति का भव्य प्रदर्शन कराने का फैसला लिया है.