Exclusive: बागी विधायक आज सीधे मुंबई क्यों नहीं आए गुवाहाटी से गोवा जाना रहा इस अहम रणनीति का हिस्सा
Exclusive: बागी विधायक आज सीधे मुंबई क्यों नहीं आए गुवाहाटी से गोवा जाना रहा इस अहम रणनीति का हिस्सा
Floor Test in Maharashtra: महाराष्ट्र में कल होने वाले बहुमत परीक्षण से एक दिन पहले बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से गोवा के लिए निकल गए हैं. हालांकि बागी विधायक गुवाहाटी से सीधे मुंबई क्यों नहीं गए. यह सवाल उठ रहा है. अगले दो दिनों में गुवाहाटी और असम के कई इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में गुवाहाटी से सुबह सीधे मुंबई के लिए उड़ान भरने में दिक्कत आ सकती है. अगर ऐसा होता तो उड़ान असंभव होने पर शिंदे गुट फ्लोर टेस्ट में नहीं पहुंच पाता.
प्रशान्त चुरहे
मुंबई: महाराष्ट्र विधान भवन में कल होने वाले बहुमत परीक्षण (Floor Test in Maharashtra) से एक दिन पहले बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से गोवा के लिए निकल गए हैं. हालांकि बागी विधायक गुवाहाटी से सीधे मुंबई क्यों नहीं गए, फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले गुवाहाटी क्यों छोड़ा? गुवाहाटी से गोवा 1 दिन पहले पहुंचने की क्या वजह रही, क्या ये बहुमत सिद्ध करने के लिए विपक्ष की एक बड़ी रणनीति है? ऐसे तमाम सवाल सियासी गलियारों में उठ रहे हैं. दरअसल इसकी कुछ वजह रही है जिसके कारण शिवसेना के बागी विधायकों ने यह फैसला किया.
अगले दो दिनों में गुवाहाटी और असम के कई इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में गुवाहाटी से सुबह सीधे मुंबई के लिए उड़ान भरने में दिक्कत आ सकती है. अगर ऐसा होता तो उड़ान असंभव होने पर शिंदे गुट फ्लोर टेस्ट में नहीं पहुंच पाता. इसीलिए आज ही 1 दिन पहले गुवाहाटी छोड़ने का फैसला लिया गया.
बीजेपी विधायकों के साथ गोवा से मुंबई पहुंचेंगे बागी एमएलए
वहीं एक दिन पहले गुवाहाटी से सीधे मुंबई आकर शिंदे गुट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. इसीलिए मुंबई से नज़दीक वाला बीजेपी शासित राज्य गोवा चुना गया. गोवा में कल मौसम ख़राब होने की कोई आशंका नहीं. गोवा से कल सुबह शिंदे गुट मुंबई के होटल ताज पहुंच सकता है, जहां पहले से ही बीजेपी के तमाम विधायक मौजूद रह सकते हैं.
शिंदे गुट के विधायक और बीजेपी के एमएलए एक साथ ब्रेकफास्ट करने के बाद साझा रणनीति बनाकर होटल से सीधे महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचेंगे. इस प्लानिंग में कहीं कोई परेशानी ना आ जाए इसलिए आज ही गुवाहाटी छोड़ने की रणनीति बनाई गई.
हालांकि महाराष्ट्र के राज्यापल के सीएम उद्धव ठाकरे को बहुमत सिद्ध करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. शिवसेना ने इस आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CM Uddhav ThackerayFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 20:12 IST