ईरान-अमेरिका तनाव के बीच जयशंकर की एंट्री! तेहरान से आई एक फोन कॉल से हिला दुनिया का कूटनीतिक गलियारा
Iran US Tensions: ईरान के विदेश मंत्री ने EAM डॉ. एस जयशंकर को फोन घुमाया है. तेहरान से यह फोन कॉल ऐसे वक्त आया है जब पश्चिम एशिया में एक नया युद्ध छिड़ने की आहट है. अमेरिका के कतर स्थित मिलिट्री बेस खाली करने को ईरान पर हमले के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.