कौन हैं राकेश अग्रवाल जिन्हें सौंपी गई आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी तलवार जानें NIA के नए बॉस का प्रोफाइल
NIA New Chief Name: गृह मंत्रालय ने 1994 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके नाम को मंजूरी दी. वे 31 अगस्त 2028 तक इस पद पर रहेंगे. इससे पहले वे एनआईए में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. उनकी नियुक्ति आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूती देगी.