न राफेल न F-35 और न ही S-500 भारत ने इसके लिए खोला खजाना लाख करोड़ की डील

No to Rafale, F-35 and S-500: भारत ने एक बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दी है. ये एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा सौदा है. लेकिन, इस पैसे से न तो राफेल, न ही एफ-35 और न ही एस-500 खरीदे जाएंगे .बल्कि इससे कुछ देसी हथियार खरीदे जाएंगे जो दुश्मन की हर चाल को नाकाम करते हैं.

न राफेल न F-35 और न ही S-500 भारत ने इसके लिए खोला खजाना लाख करोड़ की डील