राजेन्द्र नगर में 100 से ज्यादा कोचिंग सेंटर हर गली में 5 से 6 लाइब्रेरी
राजेन्द्र नगर में 100 से ज्यादा कोचिंग सेंटर हर गली में 5 से 6 लाइब्रेरी
Rajendra Nager IAS Coaching Centre: राजेंद्र नगर में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों की भरमार है. लेकिन सेफ्टी का
इंतजाम एकदम बेकार है.
Coaching Centre: दिल्ली में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों की भरमार है, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम न के बराबर है. ओल्ड राजेंद्रनगर के Rau’s IAS कोचिंग सेंटर में हुआ हादसा इसकी सार कहानी बयां कर रही है. इस क्षेत्र में 100 से ज्यादा कोचिंग सेंटर चल रहे हैं लेकिन किसी में भी सुरक्षा के इंतजाम नही हैं. उससे ज्यादा यहां लाइब्रेरी चल रही है.
राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों से बातचीत की है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने न्यूज़ 18 इंडिया पर खुलासा किया कि यहां पर 100 से ज्यादा कोचिंग सेंटर चल रहे हैं और लाइब्रेरी उससे भी ज्यादा है.
हर गली में है 5 से 6 लाइब्रेरी
राजेंद्र नगर इलाके में हर गली में 5 से 6 लाइब्रेरी है. लाइब्रेरी में 2500 से चार्ज लेते हैं ऊपर जितना हो जाए. यहां पर इस तरह के पानी भरने वाली, आग लगने, करंट लगने वाली घटनाएं होती रहती है. यह राव आईएएस सबसे बड़ा केंद्र है, जिसमें 1,80,000 की फीस ली जाती है, जिसमें कोई सुविधा नहीं है इतने कम पानी में ही इतना बड़ा हादसा हो गया है.
लाइब्रेरी में होता है बायोमेट्रिक सिस्टम
यहां पर हर लाइब्रेरी में बायोमेट्रिक सिस्टम होता है, उसके बिना आप अंदर नहीं घुस सकते यह सुनने में आ रहा है कि अंदर हो सकता है कि बायोमेट्रिक खराब हो गया हो. लाइब्रेरी में बिना बायोमेट्रिक वाला अंदर नहीं जा सकता है लाइट चली जाए तो फिर भी वो खुल जाता है. कोचिंग सेंटर एमसीडी और पुलिस सबकी लापरवाही है.
कोचिंग में होते हैं 25 से 30 बैच
राजेंद्रनगर कोचिंग संस्थानों में 25 से 30 बैच होते हैं और एक बैच में 200 से 300 के बीच बच्चे होते हैं. कोचिंग संस्थानों में सुबह 7 बजे से क्लासेस शुरू हो जाती हैं और शाम तक चलती है. एक क्लास में 300 बच्चे होते हैं और इसमें अलग-अलग बैच होते हैं. इसी में भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है शाम को रोजाना लाइब्रेरी में सैकड़ो बच्चा आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें…
RBI में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, ग्रेजुएट के लिए शानदार अवसर, 99000 से अधिक पाएं सैलरी
आंखों में IAS बनने का सपना, लाखों की फीस, फिर भी नहीं है सुरक्षा का कोई इंतजाम
Tags: Coaching class, IAS exam, UPSCFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 14:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed