16 राज्यों में कोहरे की चेतावनी दिल्ली से बिहार हाड़ कंपाने वाले ठंड का अटैक

Weather Report: उत्तर भारत में ठंडी की अच्छी खासी शुरुआत हो चुकी है. कई राज्यों में लगातार पारा गिर रहा है. हालांकि, कड़ाके की शुरुआत अभी बाकी है. इधर, मौसम विभाग ने जेट स्ट्रीम, जो कि पहाड़ी भागों में बर्फबारी और बारिश लेकर आती है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगती है, का संकेत दिया. जेट स्ट्रीम ध्रुवों में ठंडी हवाएं ला रही है. जिसकी वजह मैदानी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

16 राज्यों में कोहरे की चेतावनी दिल्ली से बिहार हाड़ कंपाने वाले ठंड का अटैक