लोनार क्रेटर: उल्कापिंड के टकराने से बनी देश की इकलौती झील पर खतरे का साया! 1200 साल पुराने मंदिर डूबे
लोनार क्रेटर: उल्कापिंड के टकराने से बनी देश की इकलौती झील पर खतरे का साया! 1200 साल पुराने मंदिर डूबे
Lonar Crater Lake: महाराष्ट्र की लोनार झील का जलस्तर 20 फीट बढ़ने से 1,200 साल पुराने 9 मंदिर डूब गए हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार और केंद्र को नोटिस भेजा है. झील की अनूठी लवणता और पीएच लेवल गिरने से दुर्लभ सूक्ष्मजीवों पर संकट है. कोर्ट ने अधिकारियों से दो हफ्ते में जवाब मांगा है और मंदिरों को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है.