कुख्‍यात अपराधी के एनकाउंटर के पीछे किसका था दिमाग कौन हैं ये आईपीएस अधिकारी

IPS Story, STF DIG Vivekanand Story: बिहार के पटना में एसटीएफ ने एक कुख्‍यात अपराधी का एनकाउंटर किया है. इसमें एक आईपीएस अधिकारी की बड़ी भूमिका निभाई है. आइए आपको बताते हैं ये आईपीएस अधिकारी कौन हैं?

कुख्‍यात अपराधी के एनकाउंटर के पीछे किसका था दिमाग कौन हैं ये आईपीएस अधिकारी
IPS Story, STF DIG Vivekanand Story, STF Encounter: बिहार में एक कुख्‍यात अपराधी का एनकाउंटर हुआ है, जिसके बाद बिहार एसटीएफ काफी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि बिहार के पटना में एक कुख्यात अपराधी अजय राय को मुठभेड़ में मार गिराया गया.इस अपराधी पर बिहार पुलिस को कई मामलों में तलाश थी. उस पर एक बैंक में लूट का भी आरोप है. इस कुख्‍यात अपराधी को पकड़ने के पीछे जिस अधिकारी का दिमाग लगा था. उन्‍होंने ही इसकी पुष्टि की वह एसटीएफ के डीआईजी के पद पर हैं. इस अधिकारी का नाम विवेकानंद है. आइए आपको बताते हैं कि एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद कैसे आईपीएस बने? IPS Vivekanand Biography: पूरे देश के आईपीएस अधिकारियों का लेखा जोखा रखने वाली सरकारी वेबसाइट ips.gov.in पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक विवेकानंद मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले हैं. 5 जून 1968 को जन्‍में विवेकानंद की बिहार पुलिस में एंट्री बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की पीसीएस परीक्षा (PSC Exam) के माध्‍यम से हुई थी, जिसके बाद उन्‍हें प्रमोट करके वर्ष 2008 बैच का आईपीएस बनाया गया. इस वेबसाइट के मुताबिक उन्‍हें 5 मई 2022 को भागलपुर पूर्वी क्षेत्र का डीआईजी (DIG) बनाया गया. इसके पहले वह सहायक पुलिस महानिरीक्षक क्‍यू के पद पर कार्यरत थे. इसी पद से उन्‍हें डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया. अब वह बिहार एसटीएफ में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि अभी 9 दिसंबर 2024 को ही उन्‍हें बिहार स्‍पेशल टास्‍क फोर्स का डीआईजी बनाया गया है, जिसके तुरंत बाद उनकी यह कार्रवाई काफी चर्चा में है. Tags: IPS Officer, IPS officers, UPSC, Upsc exam, UPSC ExamsFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 15:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed