NCR के प्रॉपर्टी बाजार में अब ग्लोबल ब्रांड एली साब की एंट्री कैसे होंगे गुरुग्राम-नोएडा में बनने वाले घर जो दुनिया को देंगे टक्कर
गुरुग्राम और नोएडा में सिर्फ लक्जरी अपार्टमेंट और फ्लैट नहीं बन रहे बल्कि यहां अब ग्लोबल ब्रांड भी आकर साझेदारी कर रहे हैं. खासतौर पर गुरुग्राम और नोएडा में बनने वाले दो अल्ट्रा लक्जरी प्रोजेक्टों में वैश्विक तकनीक और कौशल देखने को मिल रहा है. हाल ही में एम3एम इंडिया व स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स ने ग्लोबल फैशन ब्रांड एली साब के साथ मिलकर लक्जरी घर लांच किए हैं.