जहां चीन-भारत के सैन‍िकों में हुई थी भ‍िड़ंत वहीं गायब हो गए 4 लड़के जान‍िए फ‍िर हुआ क्‍या

कार से लेह लद्दाख घूमने गए चार लड़के पैंगोंग त्सो झील के पास अचानक लापता हो गए. चार द‍िन तक पुल‍िस की सांसें अटकी रहीं. बर्फीली जगह में चार द‍िन तक कोना कोना खोजा. लेकिन बाद में वे व्हिस्की नाला में सुरक्षित मिले. इसके बाद लद्दाख पुलिस ने सर्च ऑपरेशन रोका.

जहां चीन-भारत के सैन‍िकों में हुई थी भ‍िड़ंत वहीं गायब हो गए 4 लड़के जान‍िए फ‍िर हुआ क्‍या