Explainer: क्यों लगातार दूसरी बार फेल हुआ पीएसएलवी इसरो को इससे कितना झटका लगेगा कितने करोड़ का नुकसान
Explainer: क्यों लगातार दूसरी बार फेल हुआ पीएसएलवी इसरो को इससे कितना झटका लगेगा कितने करोड़ का नुकसान
इसरो का लगातार दूसरा पीएसएलवी मिशन विफल हो गया. तीसरे चरण में जाकर पीएसएलवी रॉकेट भटक गया. जिन सैटेलाइट्स को उसे सूर्य आरबिट में पहुंचाना था, वो अंतरिक्ष में ही गायब हो गई. इस मिशन को विफल नहीं होना चाहिए था. इसका असर इसरो पर होगा ही होगा. आर्थिक तौर पर भी और इमेज के तौर पर भी, क्योंकि दो विफलताएं उसकी क्रेडेबिलिटी पर भी अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर सवाल खड़ा करेंगी.