MCD Election Result: इस बार NOTA पर पड़े रिकॉर्ड तोड़ वोट विधानसभा के आंकड़ों को भी पछाड़ दिया

NOTA in MCD Election 2022: इस साल एमसीडी चुनावों में डाले गए नोटा वोट 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में दर्ज किए गए वोटों से भी अधिक थे. एमसीडी चुनाव में कुल मतों में से 57,545 (0.78 प्रतिशत) वोट नोटा को पड़े. जबकि विधानसभा चुनाव में नोटा को केवल 43,108 वोट मिले थे, या लगभग 0.5% वोट मिले थे.

MCD Election Result: इस बार NOTA पर पड़े रिकॉर्ड तोड़ वोट विधानसभा के आंकड़ों को भी पछाड़ दिया
हाइलाइट्सदिल्ली के नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में 57,000 से अधिक वोट नोटा को मिले यह 2017 में डाले गए 49,235 नोटा वोटों की तुलना में 8,310 वोट अधिक हैं नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के नतीजों में 57,000 से अधिक वोट ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) को पड़े. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को साझा किए आंकड़ों से यह जानकारी मिली कि चार दिसंबर को हुए चुनाव में कुल मतों में से 57,545 (0.78 प्रतिशत) वोट नोटा को पड़े. इस वर्ष दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावों में, NOTA वोटों में वृद्धि दर्ज की गई, जो 2017 के नागरिक निकाय चुनावों में दर्ज किए गए वोटों की तुलना में आठ हजार से अधिक थी. यह आंकड़ा 2017 में देखे गए 49,235 नोटा वोटों की तुलना में ठीक 8,310 वोट अधिक है. न्यूज़ 18 इंग्लिश की एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि 2017 के नगरपालिका चुनाव में नोटा वोट शेयर 71,36,863 वोटों में से 0.69% था. वहीं राज्य चुनाव आयोग की रिपोर्ट में दिखाया गया है कि नोटा वोट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) या ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसे छोटे राजनीतिक दलों द्वारा हासिल किए गए वोटों से भी अधिक थे. आपको बता दें कि इस साल एमसीडी चुनावों में रिकॉर्ड किए गए नोटा वोट 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में दर्ज किए गए वोटों से भी अधिक थे, जब नोटा को केवल 43,108 वोट मिले थे, या लगभग 0.5% वोट मिले थे. 2022 के एमसीडी चुनावों में सबसे अधिक मतदान (65.72 प्रतिशत) बख्तावरपुर वार्ड में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत (33.74 प्रतिशत) वार्ड नंबर 145 (एंड्रयूज गंज) में दर्ज किया गया था. जैसा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा पूर्व में साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है. आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय में भाजपा के 15 साल के शासन को समाप्त करते हुए 134 सीटों के साथ एमसीडी चुनाव जीता. दिल्ली शहर की सफाई के लिए जिम्मेदार नगरपालिका चुनाव अन्य राज्यों में भी आम आदमी पार्टी के कद पर प्रभाव डाल सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi MCD Election 2022FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 10:40 IST