69 साल पुरानी वो कहानी जब पानी में समा गई ट्रेन करीब 154 लोगों की मौत
Train Accident- 23 नवंबर 1956 को थूथुकुदी एक्सप्रेस अरियालुर तमिलनाडु में पुल टूटने से नदी में समा गई, 154 मौतें हुईं. लाल बहादुर शास्त्री ने इस्तीफा दिया. बचाव में ग्रामीण आगे आए. ट्रेन चेन्नई से थूथुकुदी की ओर जा रही थी. इस ट्रेन में करीब 800 यात्री सवार थे. नदी के ऊपर रेलवे पुल बना था, जो भारी बाढ़ की वजह से ध्वस्त हो गया था.