ISRO EOS-N1 Mission: कल अंतरिक्ष में पहुंचेगी भारत की तीसरी आंख 504 KM की ऊंचाई से रखी जाएगी पैनी नजर
ISRO Mission Tomorrow: इसरो का PSLV प्रक्षेपण यान न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का EOS-N1 मिशन लॉन्च करेगा. सोमवार को 9वां डेडिकेटेड कमर्शियल मिशन लॉन्च किया जाएगा. इसरो द्वारा लॉन्च किया जा रहा- EOS-N1 एक अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट यानी कि अंतरिक्ष में भारत की तीसरी आंख बनेगी. इसके साथ-साथ घरेलू और इंटरनेशनल कस्टमर्स के 15 को-पैसेंजर सैटेलाइट्स को लॉन्च किया जाएगा. यह मिशन PSLV की 64वीं फ़्लाइट होगी.