जेब में नहीं थी फूटी कौड़यां फिर भी मर्सिडीज से घूमता था शख्स हर महीने खरीदता था नई कार पुलिस ने खोल दिया राज
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बैंक लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. ये आरोपी फर्जी आधार और पैन कार्ड के जरिए महंगी गाड़ियां फाइनेंस कराते थे और फिर उन्हें गायब कर देते थे. पुलिस ने मर्सिडीज और स्कॉर्पियो जैसी 5 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. अमन और धीरज जैसे मास्टरमाइंड अलग-अलग पहचानों के साथ बैंकों को चूना लगा रहे थे. अब दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि इस फ्रॉड में बैंक के कर्मचारी तो शामिल नहीं हैं?