Ex नेवी चीफ को SIR का नोटिस 82 की उम्र में 18 KM दूर बुलाने पर भड़के एडमिरल अरुण प्रकाश
Ex Navy Chief got SIR Notice: SIR प्रक्रिया के तहत पूर्व नेवी चीफ एडमिरल अरुण प्रकाश को पहचान सत्यापन के लिए 18 किलोमीटर दूर बुलाने पर विवाद खड़ा हो गया है. 82 साल की उम्र में मिले नोटिस पर उन्होंने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाए. सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से चर्चा में है.