कई दिनों तक रेकी फिर 4 शूटर और एक लाइनर तैयार टीचर मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

Gopalganj News: गोपालगंज एसपी ने कहा कि कई दिनों तक रेकी करने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या में चार शूटर व लाइनर शामिल थें. इनके अलावा साजिशकर्ता के रूप में वर्तमान मुखिया नजीर आलम और उनके साथियों का नाम सामने आया है, जिन्हें जेल भेजा जा चुका है.

कई दिनों तक रेकी फिर 4 शूटर और एक लाइनर तैयार टीचर मर्डर मिस्ट्री का खुलासा