कई दिनों तक रेकी फिर 4 शूटर और एक लाइनर तैयार टीचर मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
कई दिनों तक रेकी फिर 4 शूटर और एक लाइनर तैयार टीचर मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
Gopalganj News: गोपालगंज एसपी ने कहा कि कई दिनों तक रेकी करने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या में चार शूटर व लाइनर शामिल थें. इनके अलावा साजिशकर्ता के रूप में वर्तमान मुखिया नजीर आलम और उनके साथियों का नाम सामने आया है, जिन्हें जेल भेजा जा चुका है.