RJD MP सुधाकर सिंह ने क्या किया जो उनपर 100 करोड़ का मानहानि नोटिस चला गया
RJD MP सुधाकर सिंह ने क्या किया जो उनपर 100 करोड़ का मानहानि नोटिस चला गया
Bihar Upchunav: बिहार उपचुनाव को लेकर बिहार की सियासत काफी गर्म हो उठी है. जब से आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने लाठी की बात की है उसके बाद से तो जैसे सियासत में उबाल ही आ गया है. इस क्रम में बदजुबानी का क्रम भी चल पड़ा और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी. अब तो मामला मानहानि के नोटिस तक पहुंच गया है और घेरे में आ गए हैं राजद सांसद सुधाकर सिंह. आइये जानते हैं मामला क्या है.
हाइलाइट्स बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने सांसद सुधाकर सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा. बक्सर से राजद के सांसद सुधाकर सिंह पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस किया गया.
अभिनव कुमार सिंह/कैमूर. बिहार के चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं लेकिन कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. यहां लगातार नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हैं. सोमवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने मोहनिया के श्री हरि होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मेरे और मेरे परिवार के ऊपर बेबुनियाद और निराधार आरोप लगाया है जिसके एवज में इनके ऊपर 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस किया गया है. 24 घंटे के अंदर अगर इन्होंने तथ्य के आधार पर एफिडेविट या साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किया तो इन पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा कोर्ट में करेंगे. बता दें कि बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा था कि अवैध बालू के कारोबार में शामिल श्रम संसाधन मंत्री और उनके भाई पर 550 करोड़ गबन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है.
श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि सुधाकर सिंह अपना करप्शन और गलती छुपाने के लिए दूसरे पर आक्षेप लगाते हैं मैं तो चुनौती करता हूं. एक संवैधानिक पद पर हो कोई बात कहने से पहले साक्ष्य होना चाहिए. सांसद सुधाकर सिंह पर हमला बोलते हुए श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सुधाकर सिंह हार की बौखलाहट में अपनी मानसिक संतुलन खो चुके हैं. 13 नवंबर को उपचुनाव होने के बाद मैं इनका एक अच्छे साइकोलॉजिकल डॉक्टर या पटना के कोईलवर या रांची में इलाज कराऊंगा, ताकि अपना मानसिक संतुलन न खोए.
संतोष सिंह ने सुधाकर सिंह के बारे में कहा, किसी के ऊपर आगे से किसी को गोली से उड़ा देंगे लाठी से मरवा देंगे… अरे भैया लुटेरा तुम, राजद का परिवार बूथ लूटने वाले, राजद के लोग, डकैती करने वाले, किडनैपिंग करने वाला राजद का कल्चर… यह सारा कल्चर सुधाकर सिंह में है. हमलोग इसी कल्चर को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. लगता है इसका मानसिक स्थिति खिसक गयी है और यह मेंटल हो गये हैं.
संतोष सिंह ने आगे कहा कि ये हमलोगों के क्षेत्र बक्सर से सांसद हैं तो हमलोगों का दायित्व है कि उनके मानसिक रोग का कोईलवर या रांची, जो भी अच्छा हो सबसे चंदा लेकर इनका इलाज करवा देंगे. मैं चुनौती देता हूं कि आज के बाद सुधाकर सिंह रामगढ़ में राजनीति नहीं कर पाएंगे, क्योंकि रामगढ़ की जनता इनकी असलियत जान चुकी है.
Tags: Assembly by election, Bihar News, Bihar politics, Buxar news, By electionFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed