PHOTOS: सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने होनहार छात्रों को बांटा स्कूटर कहा- रखें आसमान छूने का लक्ष्य
Assam News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सूबे के होनहार छात्रों को खास गिफ्ट दिया है. सीएम शर्मा ने मेधावी छात्रों को स्कूटर बांटा. सरकार की इस योजना से कुल 35,800 लाभार्थियों पर लागू हुई, जिसमें 6,052 लड़के और 29,748 लड़कियां शामिल हैं.
