OPINION: फूल सिंह बरैया की गंदी जुबान लेकिन लड़की हूं लड़ सकती हूं कहने वाली प्रियंका गांधी चुप क्यों

Phool Singh Baraiya News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का महिलाओं और रेप को लेकर बयान ‘विक्टिम ब्लेमिंग’ की मिसाल है. रेप को ‘विचलित दिमाग’ या सुंदरता से जोड़ना अपराधी को छूट और पीड़िता को कठघरे में खड़ा करता है. राजनीति में ऐसे शर्मनाक बयान पहले भी आते रहे हैं, जो समाज में गलत संदेश देते हैं. कांग्रेस को सिर्फ माफी नहीं, सख्त कार्रवाई कर यह साबित करना होगा कि ऐसी सोच अस्वीकार्य है.

OPINION: फूल सिंह बरैया की गंदी जुबान लेकिन लड़की हूं लड़ सकती हूं कहने वाली प्रियंका गांधी चुप क्यों