कौन है राजू इंडियन मुजाहिद्दीन-SIMI के लिए करता था फंडिंग अब ED का एक्शन
ED ने सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन की फंडिंग का खुलासा किया. राजू खान नाम के शख्स ने 48.82 लाख रुपये में से 42.47 लाख आतंकी नेटवर्क को दिए, ईडी ने उसकी 9.15 लाख की संपत्ति अटैच हुई. उसके खिलाफ आगे की जांच जारी है.
