हेडकांस्टेबल मामले ने पकड़ा तूल SP दफ्तर के बाहर हंगामा अब CID करेगी जांच

HP Police Viral Video: अनिता और परिवार ने मांग की है कि इस मामले की जांच सिरमौर पुलिस से ना करवाई जाए और हेड कांस्टेबल की पत्नी अनीता ने पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने कहा कि उनके पति 24 घंटे ड्यूटी करते थे. साथ ही उन्हें टॉर्चर किया जाता था.

हेडकांस्टेबल मामले ने पकड़ा तूल SP दफ्तर के बाहर हंगामा अब CID करेगी जांच
नाहन. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के काला अंब थाने के हेड कांस्टेबल  का वीडियो वायरल होने के बाद गुमशुदगी का मामला अब तूल पकड़ रहा है. गुरुवार को लापता हैड कांस्टेबल के परिजन और गांव के लोग जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे और मामले को लेकर एडीसी सिरमौर और एसपी सिरमौर से मुलाकात की.  इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उधर, विवाद बढ़ते देख सरकार ने मामला सीआईडी को जांच के लिए सौंपा है. हेड कांस्टेबल के परिजनों का आरोप है कि जसबीर को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और बेवजह मारपीट के मामले की जांच को गलत दिशा में ले जाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसके बाद हेड कांस्टेबल ने तंग आकर अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और खुद लापता हो गया. जसबीर की पत्नी अनिता और परिवार ने मांग की है कि इस मामले की जांच सिरमौर पुलिस से ना करवाई जाए और हेड कांस्टेबल की पत्नी अनीता ने पुलिस महकमे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने कहा कि उनके पति 24 घंटे ड्यूटी करते थे. साथ ही उन्हें टॉर्चर किया जाता था. क्या कहती है सिरमौर पुलिस मामले को लेकर एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस प्राथमिकता के आधार पर लापता हेड कांस्टेबल की तलाश की जा रही है और पांच टीमों का गठन किया गया है. लगातार बड़े अधिकारी संपर्क बनाए हुए. उन्होंने कहा कि मामले में एसआईटी का भी गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल का मिसिंग मामला CID क्राइम को सौंपा गया है. क्या है पूरा विवाद सिरमौर जिले के पावंटा साहिब के नवादा के शिवपुर गांव का जसबीर थाने में बतौर हेडकॉन्सटेबल हैं. उन्होंने वीडियो जारी किया था और एसपी सिरमौर पर एक केस में दवाब बनाने का आरोप लगाया. 6 मिनट 60 सेकंड का वीडियो जसबीर ने शेयर किया था. वीडियो में जसबीर ने कहा था कि एक एफआईआर में उसने जो धाराएं लगाई गई थी, वह बेलेबल ऑफेंश है, लेकिन शिकाकर्ता उस पर धारा-307 के तहत मामला दर्ज करने का दबाव बना रहे थे. एसपी ने भी उसे दफ्तर में बुलाकर धमकाया है. वीडियो में जसबीर ने कहा कि वह अपनी नौकरी से इस्तीफा दे रहा है. हालांकि, वीडियो के बाद से ही उसका कोई पता नहीं चला है. इस मामले में पंजाब के कुछ युवकों ने स्थानीय लोगों से मारपीट की थी. FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 10:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed